नई दिल्ली : कुत्ता एक ऐसा एकलौता जानवर है जिसे अपने मालिक का सबसे वफदार माना जाता है। कुत्तों की वफ़ादारी इस हद तक बढ़ जाती है कि कुत्ते अपने मालिक के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि अगर यही कुत्ता अपने मालिक की जान का दुश्मन बन जाए तो क्या होगा ,अपने मालिक को जो उससे बहुत प्यार करता हो ,उसकी देखभाल करता हो उसी मालिक को उसका पालतू कुत्ता सरेराह काटने लगे और इस कदर जंगली बन जाए कि अपने मालिक को नोच -नोच कर खा डाले तो वो मंजर कितना भयावह होगा।
ख़बरों के अनुसार वर्जीनिया निवासी 21 वर्षीय ब्रेथनी लिन को उसके ही पालतू कुत्ते पिट बुल ने मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों के अनुसार ब्रेथनी सुबह-सुबह अपने कुत्ते पिट बुल के साथ वॉक पर निकली थीं मगर इसके कुछ समय बाद उनकी लाश मिली है। पुलिस और फोरंसिक टीम की रिपोर्ट के अनुसार ब्रेथनी की हत्या उनके कुत्ते पिट बुल ने ही की है। ब्रेथनी के गले और सिर पर दांतों के गहरे निशान मिले हैं जिसके आधार पर इस बात की पुष्टि हो सकी है कि उनकी हत्या पिट बुल ने ही की है।
ब्रेथनी के पिता ने मीडिया को बताया कि रोज़ की तरह ही उनकी बेटी पिट बुल को लेकर सैर के लिए निकली थी। मगर जब कई घंटों के बाद भी वो वापस नहीं लौटी तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया। कई घंटों की तलाश के बाद ब्रैथनी की लाश उन्हें सड़क के किनारे मिली। पिता ने ये भी बताया कि ब्रैथनी की लाश बेहद बुरी अवस्था में पड़ी थी ,उसकी लाश के पास दो कुत्ते भी खड़े थे। ब्रैथनी की लाश को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौत से पहले उनकी बेटी ने कड़ा संघर्ष किया होगा मगर अपने पालतू कुत्ते पिट बुल की दरिन्दगी के आगे वो ज़िन्दगी की ज़ंग हार गयीं।
बता दें कि अभी तक ये सामने नहीं आ सका है कि पालतू डॉग के इस तरह अचानक हैवानियत और पागलपन पर उतरने की क्या वजह हो सकती है ?जिस तरह से ये वाक्या सामने आया है उसके बाद से ही वर्जीनिया के उस इलाके में दहशत का माहौल व्यापत हो गया है। सभी लोग इस हत्या के पीछे कईतरह के कयास लगा रहे हैं।