स्पेन की एक महिला का शेयर किया हुआ फेसबुक पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस फेसबुक पोस्ट में एक ऐसे जीव की तस्वीर शेयर की गई है, जिसके दो सिर हैं, तीन आंखे हैं और स्किन बहुत ही अजीबोगरीब है।
लुजान इरोल्स नाम की महिला ने इस जीव का वीडियो भी शेयर किया था। शेयर किए जाने के बाद कई लोगों ने इस वीडियो पर सवाल भी खड़े किए। हालांकि, कई लोग वीडियो देखकर जीव का नाम गेस करने लगे।
Posted by Lujan Eroles on Sunday, February 12, 2017
कई लोगों ने इस जीव का अजीबोगरीब नाम गेस किया है, किसी ने इसे ‘पोकेमॉन’ बताया है तो किसी ने स्नेक टेल तो किसी ने इसे रैटलस्नेक कहा। हालांकि, असल में यह एक कैटरपिलर है।