करनवीर बोहरा और टीजे सिद्धू की जुड़वाँ बेटियों मीको और नोनू ने शोबिज़ की दुनिया में बेबी स्टेप्स लेने शुरू कर दिए हैं। करन और टीजे जोकि अक्टूबर में वैंकोवर, कनाडा में पेरेंट्स बने हैं , अपनी जुड़वां बेटियों को लेकर कुछ दिन पहले ही भारत वापस लौटे हैं। और तब से उनके घर उनकी बेटियों को देखने आने वालों का तांता लगा है।
भारत लौटने के बाद करन की फैमिली नागिन 2 पर उनसे मिलने पहुंची और लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय munchkins से अपने आपको दूर नहीं रख पायीं।
देखिये कैसे मौनी करन की बेटी की देखभाल कर रही हैं और उसको पंखा कर रही हैं ताकि उसे गर्मी नहीं लगे।
करन की बेटियों के साथ मौनी की ये फोटो निश्चित ही आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी।
दोनों बच्चों और मौनी मासी ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। है ना सुपर क्यूट पिक ये
मौनी के साथ खेलकर ये बेबी कितनी खुश लग रही है।
मौनी को ये जूनियर बोहरा फॅमिली कितनी पसंद है ये तो उनके एक्सप्रेशंस से साफ़ दिख रहा है।
कुछ दिन पहले ही करनवीर और उनकी बेटियां श्वेता तिवारी और उनके बेटे रेयांश से मिलने उनके घर पहुंचे। है ना क्यूट पिक ये।
करनवीर अपनी बच्चियों के साथ उनके शो ‘कबूल है’ की को-स्टार रहीं सुरभी ज्योति से उनके शो ‘कोई लौट के आया है’ के सेट पर मिलने पहुंचे।
इन फोटोज को इन कलाकारों के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
देखिये सुरभि इस बच्ची के साथ कितनी खुश लग रही हैं।
करनवीर और उनकी फैमिली मौनी रॉय के साथ टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ और उनके बेटे आर्यन से मिलने उनके घर पहुंचे। देखिये ये क्यूट ग्रुपफी
और आखिर में टीजे और उनकी बेटी की ये क्यूट पिक। बताइये कितने लिखे इस पिक के लिए?