Karanvir-and-twins

करनवीर बोहरा और टीजे सिद्धू की जुड़वाँ बेटियों मीको और नोनू ने शोबिज़ की दुनिया में बेबी स्टेप्स लेने शुरू कर दिए हैं। करन और टीजे जोकि अक्टूबर में वैंकोवर, कनाडा में पेरेंट्स बने हैं , अपनी जुड़वां बेटियों को लेकर कुछ दिन पहले ही भारत वापस लौटे हैं। और तब से उनके घर उनकी बेटियों को देखने आने वालों का तांता लगा है।
भारत लौटने के बाद करन की फैमिली नागिन 2 पर उनसे मिलने पहुंची और लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय munchkins से अपने आपको दूर नहीं रख पायीं।karanvir twin

देखिये कैसे मौनी करन की बेटी की देखभाल कर रही हैं और उसको पंखा कर रही हैं ताकि उसे गर्मी नहीं लगे। karanvir twin

करन की बेटियों के साथ मौनी की ये फोटो निश्चित ही आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। karanvir twin

दोनों बच्चों और मौनी मासी ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। है ना सुपर क्यूट पिक ये karanvir twin

मौनी के साथ खेलकर ये बेबी कितनी खुश लग रही है। karanvir twin

मौनी को ये जूनियर बोहरा फॅमिली कितनी पसंद है ये तो उनके एक्सप्रेशंस से साफ़ दिख रहा है। karanvir twin

कुछ दिन पहले ही करनवीर और उनकी बेटियां श्वेता तिवारी और उनके बेटे रेयांश से मिलने उनके घर पहुंचे। है ना क्यूट पिक ये। karanvir twin

करनवीर अपनी बच्चियों के साथ उनके शो ‘कबूल है’ की को-स्टार रहीं सुरभी ज्योति से उनके शो ‘कोई लौट के आया है’ के सेट पर मिलने पहुंचे। karanvir twin

इन फोटोज को इन कलाकारों के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। karanvir twin

देखिये सुरभि इस बच्ची के साथ कितनी खुश लग रही हैं। karanvir twin

करनवीर और उनकी फैमिली मौनी रॉय के साथ टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ और उनके बेटे आर्यन से मिलने उनके घर पहुंचे। देखिये ये क्यूट ग्रुपफी karanvir twin

और आखिर में टीजे और उनकी बेटी की ये क्यूट पिक। बताइये कितने लिखे इस पिक के लिए?