बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ से मारवाड़ी तक लगातार भू-धंसाव की चपेट में है। यहां कई जगहों पर नई दरारें पड़ी हैं। जिन जगहों पर सीमा सडक संगठन (बीआरओ) की ओर से दरारों को सीमेंट से भर दिया गया था, वहां फिर से दरारें दिखने लगी हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब हाईवे पर ट्रेफिक नहीं है तब यह स्थिति है, जब चारधाम यात्रा के दौरान लाखों वाहनों का रैला उमड़ेगा, तो तब हाईवे की क्या स्थिति होगी।
जोशीमठ से मारवाड़ी तक 10 किलोमीटर के हिस्से में नौ जगहों पर हाईवे भू-धंसाव की चपेट में है। जोशीमठ बाजार से ही हाईवे पर दरारें पड़ी हुई हैं। मारवाड़ी में जेपी कंपनी के स्टोर के पास ऊपरी क्षेत्र में सीमेंट और पत्थर की करीब 40 मीटर दीवार का अधिकांश हिस्सा भू-धंसाव से काफी बाहर आ गई है।
इसके अलावा एसबीआई शाखा के सामने, रेलवे गेस्ट हाउस के समीप, जीरो बैंड पर फरकिया पानी के पास, चुनार गांव जाने के रास्ते पर, जेपी कंपनी से 100 मीटर आगे, बीआरओ कार्यालय के समीप, मारवाड़ी फॉरेस्ट चौकी के पास, जेपी कंपनी के स्टोर के पास, मारवाड़ी पुल से 100 मीटर पहले हाईवे पर दरारें आई हैं। बीआरओ की ओर से जिन जगहों पर दरारों को सीमेंट से पाट दिया गया था, वहां फिर से दरारें दिखने लगी हैं। लगातार हो रहे भू-धंसाव से हाईवे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
मारवाड़ी वार्ड में नगर पालिका के सभासद प्रदीप भट्ट का कहना है कि नगर में भू धंसाव के चलते दरारों का सिलसिला कहां जाकर रुकेगा कहा नहीं जा सकता। बदरीनाथ हाईवे पर पुरानी दरारें फिर से उभरने लगी हैं। मारवाड़ी के पास भी बदरीनाथ हाईवे पर पुरानी दरारें दिखने लग गई हैं, जबकि इससे पहले रविग्राम और सिंहधार वार्ड के क्षेत्र में बदरीनाथ हाईवे पर हल्की दरारें नजर आ चुकी हैं।
मारवाड़ी में दुकान चलाने वाले लक्ष्मण सिंह रावत ने बताया कि उनकी दुकान के सामने बदरीनाथ हाईवे पर दरार दिख रही है। यहां बीआरओ ने हाईव को सीमेंट डालकर भर दिया था। क्षेत्र में हाईवे पर पहले से आई दरारें बढ़ रही हैं। एक-दो जगह पर नई दरारें भी नजर आने लग गई हैं। अभी दरारें हल्की हैं, यदि यह बढ़ती हैं तो यात्रा के दौरान समस्या उत्पन्न हो सकती है।
जोशीमठ नगर में स्टेट बैंक के सामने, रेलवे गेस्ट हाउस के समीप, जीरो बैंड पर फरकिया पानी के पास, चुनार गांव जाने के रास्ते पर, जेपी कंपनी से 100 मीटर आगे, बीआरओ कार्यालय के समीप, मारवाड़ी फॉरेस्ट चौकी के पास, जेपी कंपनी के स्टोर के पास और मारवाड़ी पुल से 100 मीटर पहले हाईवे पर दरारें पड़ी हैं और भू-धंसाव से हाईवे धंस रहा है।
बदरीनाथ हाईवे पर भू-धंसाव एरिया को चिन्हित कर वहांं सुधारीकरण कार्य किया गया। सीमेंट, पत्थर और मिट्टी से हाईवे के लेवल को ठीक किया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान यदि हाईवे पर कोई भी दिक्कत आती है तो उसे शीघ्र ठीक कर दिया जाएगा।
बदरीनाथ हाईवे भी काफी जगहों पर भू-धंसाव से प्रभावित हुआ है। संबंधित विभाग को हाईवे पर सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा के दौरान हाईवे को पूरी तरह से चाक-चौबंध रखा जाएगा।