आईआईटी-दिल्ली परिसर में 27 साल की एक पीएचडी छात्रा ने मंगवालर को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस को रिसर्च स्कॉलर का शव मंगलवार को उनके हॉस्टल के कमरे की छत से लटकता हुआ मिला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीएचडी छात्रा मंजुला देवक का शव उसके फ्लैट में शाम करीब सात बजकर 38 मिनट पर फंदे से लटका पाया गया।
इस मामले में हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक मृतक मनीला देवक पीएचडी आखिरी वर्ष की छात्रा थीं और आईआईटी के नालंदा छात्रावास में रहती थी। पुलिस को मंगलवार शाम करीब आठ बजे हॉस्टल के वार्डेन का फोन आया। छात्रावास में रहने वाले एक अन्य छात्र ने वार्डेन को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया।
बताया जा रहा है कि मृतका का पति और सास-ससुर भोपाल में रहते हैं। छात्रा मंजुला की शादी 2013 में हुई थी। पुलिस ने कहा कि उपसंभागीय मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे। पुलिस मंजुला के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।