नई दिल्ली: पीएफ अकाउंट को लेकर प्राइवेट नौकरी करने वालों के सामने हमेशा टेंशन होती है। जॉब चेंज करते है तो उनके सामने परेशानी और बढ़ जाती है। पीएफ खाता ट्रांसफर कराऊं या पैसे निकालकर नई कंपनी मे नया अकाउंट शुरू कर दूं। पैसे निकालने वक्त फॉर्म भरने से लेकर तमाम तरह की औपचारिकता पूरी करने मे परेशानियां सामने आ जाती है। अब जल्द ही ये सारी टेंशन दूर होने वाली है। आपका पीएफ अकाउंट अगले महीने से नौकरी बदलते ही खुद-ब-खुद ट्रांसफर कर दिया जाएगा। मुख्य प्रोविडेंट फंड आयुक्त वी पी जॉय ने कहा कि यह सुविधा प्राइवेट कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए लिया गया है।
वीपी जॉय ने कहा, ‘हम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) मे कई तरह की पहल कर रहे है ताकि प्रक्रियाओं को और आसान बनाया जा सके।’ वीपी जॉय ने कहा कि खातों का समय से पहले बंद होना उनकी प्रमुख चुनौतियों मे से एक रहा और वे अपनी सेवाओं मे सुधार के जरिए इस समस्या का समाधान करने की कोशिश मे है।
वीपी जॉय ने कहा कि जब भी कोई कर्मचारी जॉब चेंज करता है तो कई खाते बंद हो जाते है। उस कर्मचारी को दोबारा उसे चालू करवाना पड़ता है। अब एनरॉलमेंट के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया गया है। इससे अकाउंट बंद नहीं होंगे। पीएफ अकाउंट एक पर्मानेंट अकाउंट है। कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा के लिए एक ही अकाउंट को हमेशा रख सकते है।
पीएफओ ऐसी कोशिश कर रहा है कि जॉब बदलने की स्थिति मे बिना किसी एप्लीकेशन के ही महज तीन दिनों मे अकाउंट के पैसे ट्रांसफर हो जाएं। वीपी जॉय के मुताबिक अगर कर्मचारी के पास आधार आईडी और वेरिफाइड आईडी होगा तो वह चाहे देश मे किसी भी जगह जॉब करे उसका पीएफ अकाउंट बिना एप्लीकेशन ट्रांसफर हो जाएगा।