भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पाकिस्तान से रिहाई और तत्काल प्रभाव से कानूनी सलाह दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई।
याचिका में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के सामने कुलभूषण जाधव का मामला उठाने को कहा गया है। केन्द्र सरकार को निर्देश जारी करने की मांग भी गयी है। याचिका में दावा किया गया है कि 2015 की दायर आरटीआई में विदेश मंत्रालय ने माना था कि ऐसे भारतीय नागरिकों के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं बनाया गया है।
पाकिस्तान ने भारत की सख्ती के बाद भी कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार
याचिका में विदेशों में बंधक बनाये, अपहरण किए जानें या झूठे मुकदमों में जेलों में बंद भारतीय नागरिकों को लेकर विदेश मंत्रालय से नीति बनाने की मांग की गयी है सामाजिक कार्यकर्ता राहुल शर्मा ने पाकिस्तान में कुलभूषण की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाऐ इसकी भी मांग की है।
बतादें कि पाकिस्तान ने अपना रुख बरकरार रखते हुए जाधव तक राजनयिक पहुंचाने से मना कर दिया है। भारत ने पिछले एक साल में लगभग 13 से भी ज्यादा बार जाधव तक राजनयिक पहुंच बनाने की कोशिश की है, लेकिन पाकिस्तान ने अनुमति नहीं दी।
अमेरिकी NSA सलाहकार एचआर मैकमास्टर जाधव विवाद सुलझाने पहुंचे पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच कुलभूषण जाधव के मुद्दे में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर बगैर पूर्व सूचना के पाकिस्तान पहुंचे हैं। जहाँ मैकमास्टर ने सोमवार शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके सलाहकार सरताज अजीज, सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, एनएसए नसीर जांजुआ से भी से मुलाकात की।