मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी मॉम हैं। उनकी फिगर के दीवाने कई हैं। अपनी फिगर को मेन्टेन रखने के लिए मलाइका बहुत मेहनत भी करती हैं। वे जिम में हार्ड वर्कआउट करके खूब पसीना बहाती हैं। उनके इंस्टाग्राम में भी उनके वर्कआउट के फोटो और वीडियो देखने को मिल जाएंगे। अभी हाल में ही मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वे बीच के किनारे हैंडस्टैंड करती नज़र आ रही हैं।
हैंडस्टैंड कतई आसान नहीं होता। मलाइका ने ऐसा कर दिखाया। उनके हौसले और जज़्बे को हमारा सलाम। लेकिन अफ़सोस कुछ लोग अपनी घटिया सोच लेकर उनके अकाउंट पर पहुँच गए और उनको उल्टा-सीधा लिखना शुरू कर दिया।
हालाँकि मलिका ने अभी तक ना इन लोगों को कोई जवाब दिया है और बैन किया है। शायद उनको पता है कि कीचड़ पर पत्थर मारने से कीचड़ अपने ऊपर ही आता है। इसलिए दूर से उससे बचकर निकल लेना ही बेहतर।