मुंबई, अंधेरी के साकीनाका इलाके में सोमवार तड़के एक दुकान में आग लग गई। आग में 12 लोगों की जान चली गई है और काफी नुकसान होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य सुबह से शुरू कर दिया गया और घायलों को राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से दुकान के अंदर नुकसान हुआ लेकिन आसपास की इलाके में आग नहीं फैली।
घटना साकीनाका के खैरानी रोड इलाके की है। यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खाने-पीने की एक दुकान में सोमवार सुबह आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था। तीन फायर इंजन और चार पानी के टैंकरों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
#FLASH: 10 people dead in a fire that broke out at a shop on Khairani road in #Mumbai in the early morning hours pic.twitter.com/H9N3J5bTpR
— ANI (@ANI) December 18, 2017
बताया जाता है कि आग लगने के साथ दुकान की इमारत ढहने लगी थी। कई लोग बचने के लिए बाहर भागे लेकिन कई लोग समय से न भाग पाने के कारण अंदर ही फंसे रह गए। सूत्रों के मुताबिक दुकान के अंदर काफी नुकसान हुआ है लेकिन आसपास के इलाके में आग नहीं फैली। दुकान के अंदर लगे बिजली के तार और कनेक्शन, खाने-पीने का सामान और फर्निचर आग में झुलस गए।