पीपल डेमॉक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पुलवामा डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट अब्दुल गनी डार को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी थी।
खबर के अनुसार अब्दुल गनी पर आतंकियों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस दौरान उनके सीने पर गोली लग गई। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालात को बिगड़ता देख उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई है।
इससे पहले मार्च में पीडीपी के एक और नेता फारुख अंद्राबी पर आतंकी हमला हुआ था। लेकिन इस हमले में वो बाल-बाल बच गए थे, क्योंकि इस दौरान वो घर पर ही नहीं थे। इस दौरान उनके सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ भी हुई थी।
वहीँ आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज मुलाकात की। इस दौरान सीएम महबूबा ने राज्य में बिगड़ते हालात और बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर चर्चा हुई।
महबूबा मुफ्ती ने बताया कि सिंधु जल समझौते से कश्मीर को नुकसान है, वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर विचार करने की बात भी कही है। जब सीएम महबूबा मुफ्ती राज्य में गवर्नर शासन पर सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में केंद्र को फैसला लेना है।