अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हुए हमले की जांच के सिलसिले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूछताछ के लिए पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। मीर का ड्राइवर जम्मू कश्मीर पुलिस से है।
इसी हफ्ते सोमवार को अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर आतंकियों ने अनंतनाग के बाटेंगू में श्रद्धालुओं की एक प्राइवेट बस पर हमला कर दिया था। इसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 21 घायल हुए थे।
पीडीपी विधायक मीर का ड्राइवर तौसीफ अहमद पुलवामा का रहने वाला है। पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तारी आतंकी केस से जुड़ी हुई है। सूत्रों के अनुसार अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के सिलसिले में कथित संलिप्तता को लेकर दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
सात महीने पहले तौसीफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की सिक्योरिटी विंग में था, जिसे बाद में पीडीपी विधायक के ड्राइवर के रूप में नियुक्त किया गया। आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि तौसीफ के आतंकियों के साथ लिंक मिले हैं, इसलिए पूछताछ की जा रही है। खान ने कहा कि तौसीफ बातचीत में सहयोग कर रहा है और कई अहम जानकारियां भी दी हैं।
अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमले की जांच के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है।
पुलिस कर रही पूछताछ-
जानकारी के अनुसार ड्राइवर तौसीफ जिस इलाके से आता है, वहां के 25 से ज्यादा युवक पहले ही आतंकवादी ग्रुप को ज्वाइन कर चुके हैं। पूरा इलाका काफी संवेदनशील है और खुफिया एजेंसियों की नजर में रहता है। आपको बता दें कि सोमवार को अनंतनाग के बटेंगू में श्रद्धालुओं के बस पर हुए हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 घायल हो गए। आईजीपी मुनीर खान ने कहा कि तौसीफ के आतंकवादियों से लिंक्स सामने आए हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।