पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। उमर अकमल ने आरोप लगाया था कि टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने उनसे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बहस के दौरान बदतमीजी की थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 अगस्त को उमर अकमल को कारण बताओ नोटिस भेजा है। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि अकमल को कारण बताओ नोटिस इसलिये भेजा क्योंकि उन्होंने अपने अनुबंध की शर्तों का उल्लघंन किया है जिसमें किसी भी खिलाड़ी के अधिकारियों की अनुमति के बिना मीडिया से बात करने पर रोक लगी हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘उमर नोटिस का जवाब देने के लिये सात दिन का समय दिया गया है।”
अकमल ने कहा कि वह नोटिस का जवाब देंगे क्योंकि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है इसलिये मैं चिंतित नहीं हूं और सच्चाई के साथ जवाब दूंगा। जो कुछ हुआ है, वह सब उन्होंने देखा है।’’
अकमल ने 16 अगस्त को कहा, ‘‘मैं अपने उस बयान पर कायम हूं जिसमें मैंने आर्थर पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। उन्होंने मेरे साथ पहले अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर बदसलूकी भी की। इंजमाम उल हक और मुश्ताक अहमद इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं वहां पहुंचा तब फ्लावर और टीम के फिजियो ग्रांट लुडेन ने मुझे वहां अभ्यास करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बोर्ड के अनुबंधित खिलाड़ियों के साथ काम करते हैं। इसके बाद मैं आर्थर के पास गया उन्होंने भी मुझे ऐसा ही जवाब देते हुये इंजमाम और मुश्ताक से बात करने को कहा।’’
उमर ने कहा, ‘‘इंजमाम और मुश्ताक ने मुझे फिटनेस टेस्ट में असफल होने का हवाला देते हुये स्थिति को स्पष्ट किया और आर्थर के पास दुबारा जाने को कहा। जैसे मैं उनके पास दुबारा पहुंचा वह अपना आपा खो बैठे और मुझे क्लब क्रिकेट खेलने के लिये कहा। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मैं सब कुछ बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन किसी को ऐसी भाषा इस्तेमाल करने का हक नहीं।
मिकी आर्थर ने कहा, ‘‘मैंने उमर के साथ किसी भी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया, वह झूठ बोल रहा है।’’