पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर मानहानि का दावा ठोकने की धमकी दी है। पीसीबी ने बीसीसीआई को यह धमकी इसलिए दी है क्यूंकि पीसीबी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने से नाराज ह
पाक क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी चेयरमैन नजम सेठी ने कल ट्वीट कर कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने के कारण पीसीसीबी को बड़ा वित्तीय नुकसान हुआ है।
PCB has told BCCI it is suing for compensation against BCCI's refusal to play bilateral series as per Agreement signed in 2014.
— Najam Sethi (@najamsethi) April 26, 2017
सेठी ने कहा कि दोनों देशों के बीच साल 2014 में पूर्व निर्धारित द्विपक्षीय सीरीज रद्द हो जाने के कारण करोड़ों का नुकसान पहुंचा है। अब इसकी भरपाई बीसीसीआई को करनी पड़ सकती है। सेठी ने कहा कि वे इस संबंध में बीसीसीआई के अधिकारियों से दुबई की मीटिंग में बात भी की थी।
सेठी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए द्विपक्षीय करार को कोई भी देश ऐसे नहीं तोड़ सकता है। ऐसा करने पर उनके खिलाफ मानहानि का केस तो बनता है।
आपको बता दें कि साल 2014 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय सीरीज होने थी लेकिन दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर तनाव के कारण भारत ने सीरीज में हिस्सा लेने से मना कर दिया था।