पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के स्पॉट फिक्सिंग ट्रिब्यूनल ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के एक और क्रिकेटर पर प्रतिबंध लगा दिया है। 31 साल के इस सलामी बल्लेबाज खालिद लतीफ पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है। साथ ही इन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की तीन सदस्यीय पंचाट ने खालिद को क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के सभी छह नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश असगर हैदर की अगुवाई वाली पंचाट ने आज यह संक्षिप्त आदेश जारी किया।
गौरतलब है कि 31 वर्षीय खालिद लतीफ ने 5 वनडे और 13 वनडे मैचों में पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व किया। पांच वनडे मैचों में उन्होंने 147 रन बनाए हैं। 13 वनडे मैचों में उन्होंने 237 रन बनाए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में शर्जील के अलावा और खालिद लतीफ का भी नाम था। इन दोनों खिलाड़ियों को फरवरी में पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से स्वदेश भेज दिया गया था।