पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के स्पॉट फिक्सिंग ट्रिब्यूनल ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शर्जील खान के ऊपर 5 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। शर्जील खान अपने ऊपर लगाए गए 5 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगें।
शर्जील के वकील ने कहा कि बैन के खिलाफ अपील करने का फैसला किया गया है लेकिन किस आधार पर ये अपील की जाएगी इसका फैसला 7 सितंबर को ट्रिब्यूनल का पूरा आदेश आने के बाद किया जाएगा।
बता दें कि शर्जील खान पीएसएल(पाकिस्तान सुपर लीग)- 2017 के दौरान दुबई में खेले गए इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मैच में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं। लाहौर हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अगुवाई में बने पंचाट ने इस मामले में फैसला सुनाया है।
सूत्रों का कहना है कि ‘ शर्जील बहुत जिद्दी हैं वो कभी इस बात को स्वीकार नहीं करेंगें कि उनके ऊपर स्पॉट फिक्सिंग का धब्बा लगा रहे।
शर्जील के वकील ने कहा कि वो ट्रिब्यूनल के फैसले से हैरान हैं क्योंकि पीसीबी सुनवाई के दौरान कोई भी सबूत शर्जील के खिलाफ पेश नहीं कर पाया। जब बोर्ड कोई सबूत नहीं पेश कर पाया तो कहा कि शर्जील ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने फिक्सिंग की है।
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में शर्जील खान के अलावा और खालिद लतीफ का भी नाम था। इन दोनों खिलाड़ियों को फरवरी में पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से स्वदेश भेज दिया गया था।
28 साल के शर्जील खान के खिलाफ 18 फरवरी को चार्जशीट दाखिल की गई थी। शर्जील पर दो चरणों में यह पांच साल का प्रतिबंध लगेगा। अगले 2 साल और 6 महीने तक के लिए शर्जील को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह प्रतिबंध इस साल 10 फरवरी से प्रभावी है।
शर्जील खान ने पाकिस्तान की तरफ से एक टेस्ट, 25 वनडे और 15 टी-20 मैच खेले हैं। शर्जील ने पाकिस्तान की ओर से आखिरी बार 26 जनवरी 2017 को एक दिवसीय मैच खेला था।