मुंबई के पवार पब्लिक स्कूल साकीनाका में छह साल के बच्चे की गिरने से मौत का मामला सामने आया है। बच्चे का नाम स्वारंग रतनदीप बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह स्कूल में खेलते समय गिरने से स्वारंग रतनदीप की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार सुबह स्वरांग रतनदीप दालवी खेलते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई। जब स्वरांग को हीरानंदनी अस्पताल में लाया गया। तब तक वह मर चुका था। फिलहाल मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। स्वारंग के पिता पवार पब्लिक स्कूल भांडुप में म्यूजिक टीचर हैं।
Mumbai: Police probe underway after 6-yr-old student of Pawar Public School, Sakinaka died after he allegedly fell while playing. pic.twitter.com/jqaQujEPOK
— ANI (@ANI) September 21, 2017
घटना के बाद पुलिस स्कूल के CCTV को खंगाल रही है और सभी स्टाफ से पूछताछ कर रही है। पवार पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय स्वरांग दालवी की मौत ने एक बार फिर से स्कूलों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्वरांग दालवी खेलते वक्त अचानक गिर गया और बेहोश हो गया।
हालांकि परिजनों का कहना है कि स्वरांग दालवी को किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी। फिलहाल मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। स्वारंग के पिता पवार पब्लिक स्कूल भांडुप में म्यूजिक टीचर हैं।