कॉलिंगवुड
पॉल कॉलिंगवुड

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान पॉल कॉलिंगवुड रातों रात एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। वैसे तो उनका करियर 6 साल पहले खत्म हो चुका है। ये खिलाड़ी 41 वर्ष का हो चुका है। कल रात नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेलते हुए इस खिलाड़ी ने लाजवाब व धुआंधार शतक जड़ दिया। ये उनके टी20 करियर का पहला शतक है।

कॉलिंगवुड ने 57 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने इस मैच में 60 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अपनी इस शानदार पारी के दम पर उन्होंने डरहम की टीम को बीस ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 201 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन उनकी यह टीम मैच जीतने में कनयाब नहीं हो पाई और वूस्टरशर की टीम की ओर से जो क्लार्क ने 53 गेंदों पर नाबाद 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर महज 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

पॉल कॉलिंगवुड ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कॉली के नाम से मशहूर पॉल कॉलिंगवुड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर आठ साल लंबा रहा था। उसी साल वो आखिरी बार वनडे क्रिकेट में भी नजर आए थे। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में वो 2009-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स और 2011-12 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2007 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक जड़ा और ऐसा करने वाले तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए शतक जड़ने वाले वो डरहम के पहले खिलाड़ी भी बने।

पॉल कॉलिंगवुड ने वनडे में 197 मैचों में 5092 रन बनाये हैं जिसमे 5 शतक 26 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 68 मैचों में 4259 रन बनाये हैं। जिसमे 10 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।