दिल्ली में मूलचंद अंडरपास पर आज सुबह एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिससे टैंकर में भरा हुआ 20,000 लीटर पेट्रोल सड़क पर फैल गया। पेट्रोल सड़क पर पानी की तरह बहने लगा। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र की घेरबंदी की और दमकलकर्मी समय पर पहुँच गए।
#Delhi 20,000 litres of petrol gets spilled on road as tanker overturned at Moolchand Underpass,2 injured. Traffic movement affected pic.twitter.com/H27UVQEJvM
— ANI (@ANI_news) June 20, 2017
टैंकर के सड़क पर पलट जाने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है। ऑयल टैंकर की चपेट में आने की वजह से दो लोग घायल हो गए हैं। दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए है और पेट्रोल के ऊपर मिट्टी डाली गयी। टैंकर पलटने के बाद इलाके में जाम की स्थिति बनी हुई है। दो तरफ से ट्रैफिक बाधित होने के बाद गाडि़यों को दूसरे रूट पर भेजा जा रहा है।