खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एनएच 31 चुकती गांव स्थित कोसी ढाबा के पास बुधवार को मानसी पुलिस जीप की चपेट में आने से बाइक पर सवार एमडीएम बीआरपी सुशील कुमार की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।
घटना के वक्त पुलिस की जीप भी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 पर जाम लगा दिया और पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता और बेलदौर में पदस्थापित एमडीएम बीआरपी सुशील कुमार और कुणाल कुमार अपना काम निपटा कर खगड़िया लौट रहे थे। चुकती गांव में मानसी पुलिस की अनियंत्रित जीप ने बाइक सवार दोनों लोगों को कुचल दिया।
खगड़िया मथुरापुर निवासी परबत्ता एमडीएम बीआरपी सुशील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेलदौर बीआरपी कुणाल बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस की जीप भी पलट गई। इसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने पहले तो कई बार पुलिस के विरोध में नारे लगाए। इसके बाद पुलिस के जीप को जला दिया। लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।
आक्रोशित लोगों ने बताया कि मानसी थाना का ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार नशे में धुत्त था। उसने शराब पी रखी थी। जिस कारण गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और उसने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। ड्राइवर मौके से फरार हो गया और इस मामले में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहा है।
घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को भी घटनास्थल पर भेज दिया गया है, मगर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल की ओर जाने से इंकार करते हुए नजर आए।