मोबाइल पर एक वर्ष से लुक-छिप कर बातें करते-करते एक नाबालिग लड़की चुपके से एक युवक को दिल दे बैठी। मोहब्बत परवान चढ़ी तो प्यार पर पहरा लगने लगा। इश्क पर अंकुश लगता देख किशोरी ने युवक के साथ दुनिया बसाने का फैसला कर लिया।
बाईपास थाना क्षेत्र से यह प्रेमी जोड़ा 24 अप्रैल 2017 को अपना नया संसार बसाने घर छोड़कर भाग निकला था। मंदिर में युवक ने नाबालिग की मांग भरी और दोनों साथ रहने लगे। जब जुदा होने का डर सताने लगा, तो दोनों ने नोटरी पब्लिक से एक साथ रहने का शपथ पत्र भी ले लिया।
इसी बीच किशोरी के पिता ने बाईपास थाना में 27 वर्षीय विनय कुमार के खिलाफ पुत्री को अगवा करने का मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि पुलिस प्रेमी युगल की खोज में जुट गई है। काफी प्रयास के बाद प्रेमी युगल पुलिस के हाथ लगे।
गुरुवार को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में नाबालिग ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही। इसके बाद पुलिस नाबालिग व युवक को बाईपास थाना ले आई। शुक्रवार को नाबालिग की मेडिकल जांच करावाई जाएगी।