पठानकोट

पठानकोट में एक टूरिस्‍ट बस की ट्रक के साथ टक्‍कर हो जाने से एक व्‍यक्ति की मौत हाे गई आैर 25 यात्री घायल हो गए। बस जम्मू से अमृतसर से जा रही थी। हादसे में यमुना ट्रैवेल्स की यह बस बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। हादसा चालक द्वारा बस को गलत साइड से निकालने के कारण हुआ। दुर्घटना देर रात करीब एक बजे हुई। घायलों को पठानकोट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर जम्मू कशमीर की सीमा से पंजाब में दाख़िल होते ही सुजानपुर के ढाबा के पास हुई। बताया जा रहा है कि रात एक बजे के करीब एक ढ़ाबे पर यात्रियों को खाना खिलाने के बाद ड्राइवर विपरीत दिशा से बस को अमृतसर की ओर ले जा रहा था।

इसी दौरान बस की सामने से अा रहे एक ट्रक से टक्‍कर हो गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौक़े पर ही मौत हो गई और 25 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत ज़ायदा गंभीर है। उन्हें अमृतसर के मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर किया गया है।

हादसे के बाद बस का दरवाजा अंदर से लॉक हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर पास के आर्मी कैंप से जवान,पुलिस और अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर सेवा लगा कर बैठे लोग भाग कर पहुंचे। उन्‍हाेंने कड़ी मशक़्क़त के बाद दरवाजे को तोड़ा और घायलों को पठानकोट के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद उन्‍हें अमृतसर के मेडिकल कालेज अस्‍पताल में रेफर कर दिया गया।

रात के वक़्त आर्मी की गाड़ी और हाइवे पेट्रोलिंग की गाड़ी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल अमृतसर, जम्मू , असम, कुपवाड़ा ,संगरूर, पुंछ तथा इलाहाबाद आदि के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें से कई अमरनाथ यात्रा कर लौटे थे और श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन के लिए जा रहे थे। इलाहाबाद के निवासी तीन यात्री माता वैष्‍णो देवी दर्शन करने के बाद हरिमंदिर साहिब जा रहे थे।