जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान पवन सिंह सुगड़ा का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सुगड़ी लाया गया है। हजारों नम आंखों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की है। लोगों ने फूल चढ़ाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। दोपहर को सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। सरयु घाट में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनके बड़े भाई धीरज ने उन्हें मुखाग्नि दी।
जम्मू से शहीद का पार्थिव शरीर सेना के विमान से मंगलवार को ही बरेली पहुंच गया था। बुधवार को हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ लाया जाना था, मगर मौसम खराब होने से यह संभव नहीं हो सका। गुरुवार की सुबह बरेली से सेना के वाहन से पार्थिव शरीर भेजा गया।
सायं सात बजे शहीद पवन का पार्थिव शरीर लेकर सेना का वाहन गंगोलीहाट नगर में पहुंचा। नगर के प्रवेश द्वार से ही लोग कतारबद्ध होकर शहीद को पुष्प अर्पित करते रहे। जिला मुख्यालय से आए सैनिक टुकड़ी ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद आम लोगों के श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिए जाने की मांग की। सुबह पार्थिव शरीर को सगुड़ी गांव लाया गया। यहां भी श्रद्धांजलि के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
शहीद के गांव सुगड़ी में गुरुवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। ग्रामीण शहीद के घर पर जमा थे। ग्रामीणों को कल दोपहर तक शहीद के पार्थिव शरीर के गांव पहुंच जाने की उम्मीद थी। शहीद की मां देवकी देवी बेसुध हैं। मां और बहनों ने तीन दिन से अन्न तक नहीं ग्रहण किया है।