भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस रहे दौरे से पहले पंड्या ने अपना हेयर स्टाइल बदल लिया है। उनका ये नया हेयर स्टाइल आलिम हाकिम ने दिया है। ये वही आलिम हाकिम हैं जिन्होंने भारतीय कप्तान कप्तान विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले नया लुक दिया था।
पंड्या ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है। पंड्या ने हेयर स्टाइलिस्ट की तारीफ करते हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा है- वाकई! आप एक जादूगर हैं। तभी तो हम आपसे इतना चाहते हैं। तस्वीरों के इस कोलाज में आलिम हाकिम भी दिख रहे हैं।
आलिम हाकिम बॉलीवुड के सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं। उन्होंने कई बड़े बड़े स्टार को नई हेयर स्टाइल दी है। उनके यहां बाल कटवाने की कीमत 20 हजार रुपये तक है। आलिम के पिता हाकिम कैरानवी भारत के पहले सिलेब्रिटी हेयर ड्रेसर थे। हाकिम ने ही पिछले दिनों सोनू निगम के सिर का मुंडन किया था।
हार्दिक पंड्या तेंज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं, पंड्या को श्रीलंका में टेस्ट डेब्यू को मौका मिल सकता है। पंड्या श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुनी गए 16 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।