पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वो बार-बार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के पुंछ में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दे रही हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों ओर से अभी तक भारी गोलाबारी जारी है। इस गोलाबारी में पुंछ में एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबरें आ रही हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान शुक्रवार रात 11 बजे से बेवजह भारतीय गांवों में छोटे हथियारों, 82 और 120 एमएम के मोर्टारों से भारी गोलाबारी कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने 1 जून 2017 को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा और केजी सेक्टर में सीमापार पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की गई। सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों और मोटरों से फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस काली करतूत का मुंहतोड़ जबाव दिया है।
वहीं 1 जून 2017 को ही जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज एक बार फिर से आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए है। घटना सोपोर के नाथी पोर इलाके की है।
1 जून को भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत श्रीनगर पहुंचे। वहां उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।