आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर रुपये बरस रहें है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
पाकिस्तान की सचूना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि टीम द्वारा देश का मान बढ़ाने के कारण प्रधानमंत्री ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम ने अपने विपक्षी को खेल के हर क्षेत्र में मात दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शाहरयार खान ने टीम के हर सदस्य को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा जो खिलाड़ी बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं, उन्हें 2.9 करोड़ रुपये बोनस के तौर पर देने की घोषणा की है।
बता दें कि पाकिस्तान टीम ने चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को 180 रनों से हराते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।
द डॉन अखबार ने मरियम के हवाले से लिखा है, ‘शानदार प्रदर्शन के लिए टीम पुरस्कार की हकदार थी।’ शाहरयान खान और पीसीबी की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने टीम को बधाई दी। इन्होंने कप्तान और टीम के अलावा कोच मिकी ऑर्थर और उनके स्टाफ की भी सराहना की। पीसीबी ने एक बयान में कहा है, ‘टीम की सफलता में प्रबंधन का सकारात्मक और सहयोगी रोल अहम रहा है। मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और उनके सहयोगी भी प्रशंसा के पात्र हैं।’