फैन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा कर लिया है। इस मैच को जीतने के बाद एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में पाकिस्तानी फैन भारतीय खिलाड़ियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा था। इस वीडियो में पाकिस्तानी फैंन भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाते हुए नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा था।

#Trending: Mohammed Shami reacts to 'Who's your Daddy?' taunt by Pakistan Cricket Team Fans!

Dikirim oleh The Witty Side pada 19 Juni 2017

ये वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें एक पाकिस्तानी फैन भारतीय खिलाडियों से पूछ रहा था कि बाप कौन है? भारतीय खिलाड़ियों ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस आ रहे हैं और इस दौरान केनिंग्टन ओवल, लंदन के मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी समर्थक बाप-बाप चिल्ला रहे हैं और पूछ रहे हैं कि बाप कौन है? इसके बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भड़क गए और फैंस की तरफ वापस आकर कुछ कहने लगे। मोहम्मद शमी को महेंद्र सिंह धोनी ने शांत कराया और अपने साथ ले गए।

इसके बाद खबर आई है कि जिस पाकिस्तानी फैन ने अबशब्द कहे थे उस पाकिस्तानी फैन को स्टेडियम के पीटा गया था। भीड़ ने उस फैन की जमकर धुनाई की थी। इस वीडियों में उसी पाकिस्तानी फैन की पिटाई की जा रही है-