बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर की आस्था ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के श्रद्धालुओं को भी अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। पाकिस्तान से आज 94 सदस्यीय जत्थे ने बाबा का दर्शन तथा पूजन किया।
पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के जत्थे ने आज दिन में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन किया। इसके साथ ही 94 सदस्यीय इस दल ने मां अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में भी करीब आधा घंटा तक विधिवत पूजन अनुष्ठान किया। इसके बाद अन्न क्षेत्र में इन सभी ने प्रसाद भी ग्रहण किया।