बरेली: हाल ही में यूपी में हुए निगम चुनाव में बरेली के नवाबगंज नगर पालिका सीट पर बीएसपी प्रत्याशी शहला ताहिर को जीत मिली थी. चुनावी नतीजे के करीब एक महीने बाद अब शहला ताहिर की जीत के जुलूस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी का दावा किया जा रहा है.
पाकिस्तान के समर्थन की नारेबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने आईजी से इस मामले की शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उधर, चेयरमैन शहला ताहिर खुद इस वीडियो के पीछे साजिश की आशंका जता रही हैं. उनका कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें फंसाने के लिए ये साजिश की गई है.
बीजेपी के जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर के छोटे भाई पत्नी शहला ताहिर से चुनाव हार गई थीं. काउंटिंग के दौरन रवींद्र सिंह पर SDM से मारपीट का भी आरोप लगा था जिसके बाद से शहला ताहिर और रवींद्र राठौर के बीच विवाद चल रहा है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि वाकई रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे या फिर इस वीडियो के पीछे किसी की साजिश है.