पाकिस्तान ने अपनी महिला क्रिकेट टीम के साथ शर्मनाक हरकत की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेटरों को घर पहुंचाने तक का इंतजाम नहीं किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की इस हरकत की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।
स्थानीय टीवी चैनल ‘सामा टीवी’ ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर पेज पर भी अपलोड कर दिया है जिसमे एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को बाइक पर बैठकर घर जाना पड़ा। 19 साल की नशरा संधु लाहौर एयरपोर्ट पर उतरीं तो उन्हें लेने के लिए उनका परिवार वहां मौजूद था, जो उन्हें बाइक पर घर लेकर गया। बता दें कि पिछले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराकर पाकिस्तान लौटी टीम का भव्य स्वागत किया गया था।
Pakistan women's team cricketer Nashra Sandhu leaves with her family on a motorcycle after she returned to Lahore – PCB made no arrangements pic.twitter.com/EcNeGt7JKr
— SAMAA TV (@SAMAATV) July 17, 2017
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन महिला टीम से बेहद नाराज हैं और वह टीम में जल्द ही फेरबदल करेंगे। टीम में पिछले कुछ समय से जो भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें बाहर निकाला जाएगा और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कप्तान सना मीर से कप्तानी छिनी जा सकती है। वहीं महिला कोच सबिह अजहर को उनके पद से बर्खास्त किया जा सकता है।