उल्लंघन

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है उसकी नापाक लगातार जारी है। पाकिस्तान ने लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बुधवार की सुबह ही पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के बालाकोट सेक्टर में भारतीयों चौकियों पर फायरिंग कर दी। इस कार्रवाई में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस कायर हरकत का जवाब दे रहें हैं।

पाकिस्तान की ओर से आठ दिन में यह आठवां सीजफायर उल्लंघन है। पाकिस्तान ने 13 मई को नौशेरा में भारतीय चौकियों पर मोर्टार भी दागे थे, जिनमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से लगातार ही भारतीय चौंकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी कर रहा है।

14 मई को कुपवाड़ा के हंदवाड़ा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। 11 मई को पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास जम्मू कश्मीर के रिहायशी इलाकों में फायरिंग की थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति इस हमले में घायल हो गया था।