इंडिपेंडेंस कप के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान ने शुक्रवार को वर्ल्ड इलेवन को 33 रनों से हराते हुए इंडिपेंडेंस कप अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को लाहौर में इंडिपेंडेंस कप के तीसरे व अंतिम टी-20 मैच में विश्व एकादश को 33 रन से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 183 रन बनाए थे।
शहजाद ने 55 गेंदों पर आठ चौकों व तीन छक्कों के दम पर 89 रन बनाए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने चार विकेट पर 183 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। जवाब में वर्ल्ड इलेवन 8 विकेट पर 150 रन ही बना पाया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। शहजाद को मैन ऑफ द मैच और बाबर आजम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
वर्ल्ड इलेवन के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज फखर जमां (27) और शहजाद ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद शहजाद ने 37 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। बाबर आजम जब 22 रनों पर थे तब थिसारा परेरा की गेंद पर ताहिर ने कैच छोड़ा। शहजाद 55 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 88 रन बनाने के बाद दुर्भाग्यशाली ढंग से रन आउट हुए। उन्होंने बाबर के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े।