पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच इंडिपेंडेंस कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन को 20 रनों हरा दिया। इसी के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बता दें कि 8 साल बाद पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। पाक के गद्दाफी स्टेडियम में वर्ल्ड इलेवन के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पाक की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 86 रनों की पारी खेली। पाक ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीँ, लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 177 रन ही बनाये और यह मैच 20 रनों से हार गयी। पाकिस्तान की तरफ से फखर जमन 8 रनों पर पहले विकेट के रूप में गिरा। दूसरे विकेट के रूप में शहजाद आउट हुए। आजम ने टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के लिए 52 गेंदें खेली और 10 चौके और दो छक्के लगाए।
वर्ल्ड इलेवन के लिए थिसारा पेरारा ने दो विकेट लिए. मोर्ने मोर्कल, बेन कटिंग और ताहिर को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवेन की टीम की तरफ से तमीम इकबाल (18) और हाशिम अमला (26) ने वर्ल्ड इलेवन को सधी शुरुआत हुई। पाकिस्तान के लिए सोहेल, रइस और शादाब ने दो-दो विकेट लिए. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।