india

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज को जीतने के बाद वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाक ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।

आकड़ों के अनुसार पाकिस्तान अब भारत से ज्यादा वनडे मैच जीतने वाला देश बन गया है। इससे पहले सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वालों की लिस्ट में भारतीय टीम दूसरे पायदान पर थी।

देखें कौन सी टीम है ऊपर
भारत ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में अबतक 907 मैच खेले हैं जिसमें 459 मैचों में उसे जीत हासिल हुई। वहीं पाकिस्तान ने अब तक 874 वनडे मैच खेले हैं और 460 वनडे जीत के साथपाकिस्तान  इस लिस्ट में भारत को पछाड़ कर दूसरे पायदान पर काबिज होने में कामयाबी हासिल की है।

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 898 वनडे मैच खेले है और 554 वनडे मैचों में जीत के साथ सबसे ऊपर बनी हुई है।