पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए एक भारतीय नागरिक को आज मानवीय आधार पर बीएसएफ के हवाले कर दिया है। श्याम बिहारी राम को वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया।
पाकिस्तान की सेना ने बयान में कहा है कि,”मानवता के आधार पर श्याम बिहारी राम को बीएसएफ अधिकारियों सौप दिया है। ”
पहली बार पाकिस्तान ने समझदारी का परिचय दिया है।
Indian national Shyam Behari Ram who was apprehended on International Boundary at Pukhlean sec, returned to Indian authorities earlier today pic.twitter.com/tAGKQn3J88
— ANI (@ANI_news) March 29, 2017
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि कुछ दिन पहले श्याम बिहारी राम भारतीय सीमा को पारकर पाकिस्तान के क्षेत्र में चला गया था। जहां उसे पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर पुखलियन सेक्टर के पास पकड़ लिया था।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी ने श्याम बिहारी राम से काफी पूछताछ की और इस मामले की जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे लगे कि वह जासूस है। जब पाकिस्तान को अहसास हुआ कि कि वो गलती से सीमा पारकर इधर चला आया है तो उन्होंने उसे भारत को लौटाने का फैसला किया।
उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी रिस्ते इतने खराब बो चुके हैं कि दोनों देशों के बीच आपसी मतभेद बना हुआ है।