Pakistan-returned-Indian-Behari-Ram-to-Indian-authorities

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले अनजाने में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए एक भारतीय नागरिक को आज मानवीय आधार पर बीएसएफ के हवाले कर दिया है। श्याम बिहारी राम को वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ को सौंपा गया।

पाकिस्तान की सेना ने बयान में कहा है कि,”मानवता के आधार पर श्याम बिहारी राम को बीएसएफ अधिकारियों सौप दिया है। ”
पहली बार पाकिस्तान ने समझदारी का परिचय दिया है।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि कुछ दिन पहले श्याम बिहारी राम भारतीय सीमा को पारकर पाकिस्तान के क्षेत्र में चला गया था। जहां उसे पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर पुखलियन सेक्टर के पास पकड़ लिया था।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी ने श्याम बिहारी राम से काफी पूछताछ की और इस मामले की जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे लगे कि वह जासूस है। जब पाकिस्तान को अहसास हुआ कि कि वो गलती से सीमा पारकर इधर चला आया है तो उन्होंने उसे भारत को लौटाने का फैसला किया।

उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी रिस्ते इतने खराब बो चुके हैं कि दोनों देशों के बीच आपसी मतभेद बना हुआ है।