नई दिल्ली : गिलगिट-बाल्टिस्तान पर कब्ज़े को लेकर भारत ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच जो विवाद है उसकी एकमात्र वजह पाकिस्तान द्वारा पीओके, गिलगिट और बाल्टिस्तान पर अवैध कब्जा है।
भारत की मांग को फिर से दोहराते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान से इन इलाकों को खाली करने को कहा है।
आपको बता दें कि जितेंद्र सिंह का बयान पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के उस बयान के बाद आया है जहां उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे का हल कश्मीर के लोगों के बातचीत करके निकाला जाना चाहिए। बासित ने ये बात पाकिस्तान दिवस के मौके पर कही।