crpf
file photo

श्रीनगर, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के कृष्णा घाटी इलाके में एक बार फिर पाकिस्तान सीजफायर उल्लघंन कर रहा है। पाकिस्तान की तरफ से भारी मोर्टार सेल का इस्तेमाल कर गोलाबारी कर रहा है। अब तक पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान लगातार कर रहा है। पाकिस्तान ने गुरुवार को भी सीजफायर का उल्ल्घंन कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के खारी करमारा इलाके में गोलाबारी करी। सैन्य चौकियों पर पाकिस्तान ने गोलाबारी के लिए मोर्टार का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत की ओर से भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई। पाकिस्तान की इस फायरिंग में एक जवान और एक पोर्टर की मौत हो गई है और 5 जवान घायल हो रहे गए है। पाकिस्तानी सैनिकों ने इससे पहले 6 अक्टूबर को राजौरी जिले के बाबा खोरी और अन्य इलाकों में गोलीबारी की थी। साल 2017 में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर किया। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने कई घंटों से छोटे हथियार स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की इस हरकत का भारतीय सेना नें जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे, स्वचालित हथियारों से सुबह आठ बज कर 45 मिनट से बिना किसी उकसावे के और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे। ’’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2017 में सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ती हुई नजर आ रही है। 2016 में एलओसी पर कुल 228 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 211 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 तक 600 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया गया।