जम्मूः पाकिस्तान ने 24 घंटे में दूसरी बार सीजफायर का उल्लघंन किया है। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह से अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में फायरिंग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने सुबह इसलिए फायरिंग की ताकि आम नागरिकों को निशाना बना सके। सुबह करीब 6.40 पर शुरू हुई फायरिंग अभी जारी है और इसमें एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई है। भारतीय सेना फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
बता दें कि गुरुवार को भी पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में फायरिंग की गई जिसमें भारतीय सेना का कांस्टेबल शहीद हो गया और एक स्थानीय लड़की की मौत हो गई थी। भारतीय सेना ने शहीद जवान का बदला पाक के तीन सैनिक ढेर करके लिया। वहीं सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है।
शर्मा ने पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के जवान को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात तनावपूर्ण और युद्ध जैसे हैं और बीएसएफ दुश्मन को करारा जवाब दे रही है तथा जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है। उन्होंने बताया कि हमारे जवानों की जवाबी गोलीबारी में पाकिस्तानी सैनिकों को काफी नुकसान पहुंचा है और उनकी दो मोर्टार चौकियां नष्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की स्थिति का सामना करने को तैयार है और दुश्मन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।