चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आगाज हो चुका है और बस अब सब क्रिकेट फैंस 4 जून का इंतजार कर रहें हैं। भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच बर्मिंघन के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान टीम को ऐसा झटका लगा है कि टीम बैकफुट पर पहुंच गई है।
खबर है कि पाकिस्तान के 31 वर्षीय वहाब रियाज भारत के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर नहीं उतरेंगे। बताया जा रहा है कि वहाब घुटने की चोट की वजह से यह मैच मिस कर सकते हैं। इसी संशय के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि रियाज के बाएं घुटने के ऊपरी हिस्से में अब भी चोट लगी हुई है। इसी वजह से बचाव के लिए उस पर पट्टी बांधी गई है। वहाब, पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं।
पीसीबी के प्रवक्ता ने इस चोट के गंभीर होने से इंकार करते हुए कहा कि पेसर वहाब रियाज को अपने घुटने के लिए मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वहाब को मेडिकल जांच या एमआरआई की जरूरत नहीं पड़ी. यदि किसी भी प्रकार की कोई दिक्क्त पेश आती है, तो फैसला उसी हिसाब से लिया जाएगा।