जम्मू कश्मीर के भिम्बर गली में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। सीमा पार से की गई गोलीबारी में नायक महेंद्र चेमजंग शहीद हो गए हैं। घटना दोपहर करीब एक बजे की है, जब पेट्रोलिंग पार्टी इलाके में गस्त पर थी। उस वक्त पुंछ की चेरा पोस्ट पर सीमा पार से की गई फायरिंग में नायक महेंद्र चेमजंग शहीद हो गए।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि, ‘पाकिस्तानी सेना ने आज दिन में करीब 12 बजकर 50 मिनट पर कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना ने इसका मजबूती से और प्रभावशाली तरीके से करारा जवाब दिया।’ उन्होंने कहा कि, ‘इसी गोलीबारी में, नायक महेंद्र चेमजंग गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्होंने दम तोड़ दिया।’
प्रवक्ता ने कहा कि, ‘चेमजंग (35) नेपाल के चिलिंगडिन के रहने वाले हैं और उनके परिवार में उनकी पत्नी नयन काला चेमजंग और एक बेटा है।’ उन्होंने कहा कि, ‘चेमजंग बहादुर और परिपवक्व सैनिक थे। राष्ट्र उनके बलिदान तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए उनका हमेशा आभारी रहेगा।’
मंगलवार सुबह ही श्रीनगर में हवाईअड्डे के नज़दीक गोगो हुमहमा इलाके के BSF कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था। BSF की 182वीं बटालियन पर हुए इस हमले में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया। वहीं, हमले में एक ASI शहीद हो गया, जबकि तीन घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बीके यादव हमले में शहीद हो गए। उनका शव SO मेस से बरामद किया गया है। वहीं आतंकियों के पास से 5 किलो ग्राम विस्फोटक बरामद हुआ है। ये विस्फोटक बीएसएफ कैंप के गेट से बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि पहले आतंकवादी ने इस विस्फोटक को अपने पास रखा था।
बीते दिन भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इस गोलीबारी में पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागकर सीमावर्ती दर्जनों गांवों और चौकियों को निशाना बनाया था। पाक फायरिंग में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य नागरिक घायल हो गए थे।