मुंबई : काफी समय से विवादों के साये से गुजर रही संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘पद्मावती’ को CBFC ने कुछ बदलाव के साथ रिलीज़ के लिए हरी झंडी दे दी है। ख़बरों के अनुसार फिल्म बोर्ड ने फिल्म के प्रति लगाए गए कुछ आरोपों को मानते हुए इनमें बदलाव कर जल्द रिलीज़ होने का आश्वासन भी दिया है। बता दें कि 28 दिसंबर को हुई मीटिंग में फिल्म कमेटी ने कुछ अहम् सुझाव भी दिए जिसका मकसद काफी समय से चले आ रहे फिल्म विरोध को खत्म करना था।
UA सर्टिफिकेट के साथ फिल्म होगी रिलीज़
CBFC बोर्ड ने इसके लिए बकायदा एडवाइजरी पैनल भी बनाया था। इस जांच में पदमावती के वंशज और राजपूत घराने के मुख्य सदस्य भी शामिल हुए थे। रिव्यू पैनल और एडवाइजरी पैनल के दिए सुझावों के बाद बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं से जल्द से जल्द अहम बदलाव करने का फरमान सुनाया है। आपको बता दें कि अब ये फिल्म UA सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ होगी।
पद्मावती नहीं बल्कि ‘पद्मावत’ नाम से अब होगी रिलीज़
आपको बता दें कि सबसे बड़ा बदलाव फिल्म के टाइटल में किया गया है। बोर्ड के द्वारा किये बदलाव के बाद अब फिल्म पद्मावती ,’पद्मावत’ नाम से रिलीज़ होगी। कमेटी का मानना है कि ये फिल्म पूरी तरह से मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है और इसके कुछ दृश्यों की सत्यता की पुष्टि भी नहीं की जा सकती है। इसलिए इसमें ऐसा बदलाव करना बेहद ज़रूरी है।
फिल्म से हट सकता है घूमर सांग
इसके अलावा इस फिल्म में महारानी पद्मावती बनी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के घूमर सांग को भी फिल्म से हटाने अथवा इसमें बदलाव के साथ इसे पेश करने की मांग की गयी है। कुछ राजूपत संगठनों का कहना है कि महारानियाँ कभी भी राजा-महाराजाओं के सामने नृत्य नहीं पेश करती थी। इसलिए दीपिका का ये सांग पद्मावती की छवि धूमिल करता है। इसलिए कमेटी ने इस सांग में भी बदलाव करने का सुझाव दिया है।
बैठक में शामिल हुए पद्मावती के वंशज
मीटिंग में सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी के साथ CBFC द्वारा गठित पैनल में उदयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़, जयपुर यूनिवर्सिटी के डॉ चंद्रमणी सिंह और प्रोफेसर के.के. सिंह शामिल थे। पैनल के सदस्यों ने पद्मावती से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं और कई पहलुओं पर दावों के साथ सुझाव दिए और इस पर काफी लम्बी चर्चा की।
क्या है पद्मावती का विवाद
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावती पहले 31 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी। मगर इस फिल्म के ट्रेलर और घूमर सांग के रिलीज़ के बाद से ही राजपूत संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा था कि शूटिंग के समय भी राजपूत करणी सेना ने फिल्म के सेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था और भंसाली के साथ हाथपाई भी की थी। इसके बाद देशभर में फिल्म के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी होने लगे। बढ़ते विवाद को देखते हुए CBFC बोर्ड ने जाँच का फैसला आने तक फिल्म रिलीज़ की डेट बढ़ा दी थी।
बता दें कि इस फिल्म में दीपिका महारानी पद्मावती का और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। पहली बार निगेटिव किरदार में आये रणबीर सिंह इस फिल्म में अलाउदीन खिलजी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।