padamvati

कुआलालंपुरः मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने भारतीय फ़िल्मवत की अपने देश में रिलीज़ पर रोक लगा दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के नैशनल फ़िल्म सैंसरशिप बोर्ड (एलपीएफ़) के चेयरमैन का कहना है कि फिल्म से देश के मुसलमानों की भावनाएं भड़क सकती हैं। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फ़िल्म को मलेशिया में मुसलमानों की भावनाओं का ख़्याल रखते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सेंसर बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद ज़ांबेरी अब्दुल अज़ीज़ ने एक बयान में कहा है कि इस भव्य रूप में निर्मित इस फ़िल्म से देश के मुसलमान नाराज़ हो सकते हैं।
अज़ीज़ ने स्थानीय अख़बार फ्री मलेशिया टुडे से कहा, “इस फ़िल्म की कहानी मुसलमानों की भावनाओं को छूती है। ये मुसलमान बहुल मलेशिया के लिए एक गंभीर चिंता की बात है।” ये फ़िल्म मलिक मोहम्मद जायसी की 16वीं सदी में लिखे गए महाकाव्य पद्मावत पर आधारित है।