नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ देश-दुनिया में जमकर कमाई कर रही है. 14 दिन पहले रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने अब तक 450 करोड़ रु. का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, दो हफ्ते में फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 300.50 करोड़ (ग्रोस) कमाए, इसकी ओवरसीज कमाई 149.50 करोड़ रु. रही है. इसी के साथ ‘पद्मावत’ की कुल कमाई 450 करोड़ रु. पहुंच चुकी है.
#Padmaavat 2 Weeks WW BO:#India :
Nett – ₹ 231 cr.
Gross – ₹ 300.50 cr.
Overseas:
Gross – ₹ 149.50 cr.
Total – ₹ 450 cr.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 8, 2018
As of Wednesday – Feb 7th, #Padmaavat has done ₹ 300 cr. GBOC in #India..
2 Weeks #India BO:
Nett – ₹ 231 cr.
Gross – ₹ 300.50 cr.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 8, 2018
बता दें, 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते 166.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने बुधवार को 5.50 करोड़ रु. कमाए. इसी के साथ फिल्म का अब तक का नेट कलेक्शन 231 करोड़ रु. रहा है.
#Padmaavat is SUPER-STEADY… [Week 2] Wed – Feb 7th: 5.50 cr. Total: ₹ 231 cr. India biz.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 8, 2018
‘पद्मावत’ अब तक राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है. हालांकि, अब करणी सेना ने फिल्म का विरोध बंद कर दिया है, इसके बाद गुरुवार को फिल्म मध्यप्रदेश के शहर इंदौर में रिलीज होने को तैयार है.