‘पीपली लाइव’, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी सुपरहीट फिल्मों में काम कर चुके सीताराम पंचाल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जुझ रहे हैं।वह पिछले कुछ महीनों से बेड पर हैं। सीताराम को अपनी दयनीय आर्थिक स्थिति की वजह से इलाज का खर्च उठाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं।
फेसबुक पर मांगी मदद-
सीताराम ने 17 जुलाई रात करीब 11.50 बजे अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी खराब स्थिति के बारे में लोगों को बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी। मगर, यह पोस्ट अब फेसबुक से डिलीट किया जा चुका है।
लोग मदद को आगे आ रहे हैं-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस फेसबुक पोस्ट के बाद इंडस्ट्री के लोग उनकी मदद को आगे आ रहे हैं। एक्टर इरफान खान, संजय मिश्रा और डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया ने उनकी मदद भी की है।
इन्होंने लगाई मदद की गुहार-
फिल्म ‘पीपली लाइव’ की को-डायरेक्टर अनुषा रिजवी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीताराम पंचाल की बैंक डिटेल को शेयर कर लोगों से उनके लिए मदद की गुहार लगाई है।
A very fine actor, Sitaram Panchal is suffering from Cancer and needs our help. You may remember him from Peepli Live or…
Posted by Anusha Rizvi on Saturday, July 15, 2017
सीने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन भी सीताराम की मदद के लिए आगे आया है। इस एसोसिएशन ने अपने फेसबुक के जरिए लोगों से अपील की है कि सीताराम की मदद करें।
#HELP #SITARAMPANCHAL It pains us to hear the suffering of our esteemed member Shri Sitaram Panchal, we assure him of…
Posted by Cine & TV Artistes Association on Sunday, July 16, 2017