Mumbai: एक्ट्रैस श्रीदेवी की मौत को लेकर हर पल नए खुलासे हो रहे हैं। अब दुबई की रिपोर्ट पर वरिष्ठ पत्रकार एस बालाकृष्णन ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार से पहले उनका दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाथटब की गहराई केवल 3 फीट होती है, ऐसे में कोई उनमें कैसे डूब सकता है। जबकि उनके शरीर में अल्कोहल की मात्रा कम ही थी।बालाकृष्णन ने कहा, ”ये बात साफ है कि नेचुरल डेथ नहीं है। इसके पीछे कोई तो साजिश है। हार्ट अटैक की बात हुई तो सब लोग मान गए थे। हार्ट अटैक की बात किसने फैलाई। किसी का इंटरेस्ट था सच को छुपाने के लिए तभी तो फैलाई गई है। ये एक्सीडेंट है या मर्डर, ये पता करना पुलिस का काम है। सीसीटीवी का अभी तक कोई जिक्र नहीं है। एक-दो घंटे पहले तक उनके रूम में कौन आया कुछ पता नहीं है। ये सब कुछ संदेह पैदा करता है। जिस तरह दुबई पुलिस ने इन्कायरी की है उस पर कई सवाल खड़े होते हैं। उन लोगों ने जांच ठीक ढ़ंग से नहीं हुई है। ये गंभीर मामला है।”आपको बता दें कि श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के मामले में कल ही नया मोड़ आ गया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई। इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है। एक दिन पहले शनिवार रात को मीडिया में खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन दुबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 54 वर्षीय अभिनेत्री की मौत अपने होटल के बाथरूम में अचानक चक्कर आने के बाद बाथटब में गिरने से डूबकर हुई थी।