परेश रावल

पिछले दिनों अरुनधती राय पर विवादित बयान देने वाले अभिनेता परेश रावल ने कहा है कि वो पाकिस्तानी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करना चाहते हैं, उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय सीरियल बहुत बोरिंग होते हैं।

परेश रावल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘हां, मैं पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शो में काम करना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान के सारे सीरियलस को पसंद करता हूं, जैसे हमसफर। जिस तरह वो एक्टिंग करते हैं, जैसे स्टोरी लिखी जाती है और उनमें जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल होता है, वो सब बहुत अच्छा है, मुझे लगता है हमारे टीवी शो बहुत बोरिंग होते हैं।’

उन्होंने कहा कि अभिनेता या खिलाड़ी वो नहीं होते जो बम गिराते हैं, बल्कि खिलाड़ी और अभिनेता रिश्तों के टूटे पुल को जोड़ने की कोशिश करते हैं। परेश रावल पहले भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के फैसले का विरोध कर चुके हैं।