लंदन: 90वां एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में शुरु हो चुका है। ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में अब तक कई अवॉर्ड घोषित किए जा चुके हैं। फिल्म ‘ डनकर्क’ अबतक तीन अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। फिल्म ने अबतक बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग केटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं।
अब तक सबसे ज्यादा अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म डनकर्क ने जीते हैं। इसे बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है। ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है।
इस बार बेस्ट फिल्म के लिए द शेप ऑफ वाटर, डनकर्क, गेट आउट जैसी 9 फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला है।
किसे क्या मिला अवॉर्ड ….
-बेस्ट एक्ट्रैस का अवॉर्ड फ्रांसेस मैकडोरमंड को दिया गया। उन्हें ये अवॉर्ड थ्री बिलबोर्ड्स के लिए दिया गया।
-बेस्ट लीड रोल एक्टर का अवार्ड डार्केस्ट ऑवर के लिए गैरी ओल्डमैन को दिया गया।
– बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड ‘कॉल मी बॉय योर नेम’ को दिया गया।
– बेस्ट शॉर्ट फिल्म – लाइव एक्शन का अवॉर्ड द साइलेंट चाइल्ड को दिया गया।
– बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड हैवन इज अ ट्रैफिक जैम ऑन द 405 को दिया गया।
– बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया. ये अवॉर्ड एडिटर ली स्मिथ ने ग्रहण किया।
– बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड ‘ब्लेड रनर 2049’ को दिया गया।
-बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड कोको को दिया गया।
-बेस्ट शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड का अवॉर्ड डियर बास्केटबाल को दिया गया।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एलिसन जैनी (आई, तोन्या) को दिया गया।
– बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म अ फैन्टैस्टिक वुमन को दिया गया।
– बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर को दिया गया।
– बेस्ट साउंड एडिटिंग और बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया।
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड अकेरस को दिया गया।
– बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल का अवॉर्ड डार्केस्ट ऑवर को दिया गया है। बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड फैंटम थ्रेड को दिया गया।
– बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है। ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है। इसके लिए विलिएम डफो – द फ्लोरिडा प्रोजेक्ट, वूडी हारेलसन – थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी, रिचर्ड जेनकिन्स – ऑल द मनी इन द वर्ल्ड भी नॉमिनेट थे।