ओप्पो

Oppo स्मार्टफोन ने आज टीम इंडिया की नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है। इस नई जर्सी के साथ oppo आज अपने एक नए स्मार्टफोन F3 को लॉन्च करने जा रहा है। ओप्पो ने मुंबई में किए गए इवेंट में कंपनी ने भारतीय क्रिकेट के नए जर्सी को भी लॉन्च किया है। आपको बता दें कि स्टार के हटने के बाद अब oppo टीम इंडिया का स्पोंसर है।

BCCI के सीईओ राहुल जोहरी और Oppo के सीईओ ने मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम के इस नई जर्सी को लॉन्च किया है। नए जर्सी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

आज लांच होगा Oppo का F3 स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत

भारतीय तें की जर्सी पर केवल ब्रांड का नाम चेंज हुआ इसके आलावा हर्तीय टीम की जर्सी में कोई नही बदलाव नहीं हुआ है। जर्सी के टॉप राइट में Nike कंपनी का लोगो का नजर आ रहा है , वहीं लेफ्ट BCCI का लोगो जर्सी में दिया गया है। उसके ठीक ऊपर तीन स्टार भी नजर आ रहे हैं।  लेफ्ट हैंड के हाफ स्लिव पर भी कंपनी का लोगो नजर आ रहा है।

oppo आज अपने एक नए स्मार्टफोन F3 को लॉन्च करने जा रहा है। लीक हुई स्पेसिफकेशन के अनुसार इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी (1920*1080) डिस्प्ले हो सकती है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6750T ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की मैमोरी दी जा सकती है जिसे मैमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।