गुरुग्राम, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रदुम्न ठाकुर की हत्या के बाद आज 10 दिन बाद स्कूल फिर से खुला है। बता दें कि प्रद्युम्न की हत्या 8 सितम्बर को हुई थी।
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर को खत लिखकर इसका विरोध जताया है। उन्होंने लिखा कि, ‘सीबीआई ने अभी तक केस अपने हाथ में नहीं लिया है। इससे पहले ही स्कूल खुल गया है, जिससे सबूतों को खतरा पहुंच सकता है। उन्होंने अपील की है कि जब तक सीबीआई केस को अपने हाथ में ना लें तो स्कूल को बंद रखा जाए।
बता दें कि इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर को तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद सोहना कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 18 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रदुम्न कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गयी है। इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक प्रद्युम्न को बड़ी बेरहमी से मारा गया है। उसके जख्म इतने गहरे थे कि कोई भी इंसान ऐसे हालात में दो-तीन मिनट से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकता। उसका खून भी बहुत बह चुका था।
प्रद्युम्न के पिता बोले कि इस घटना में स्कूल के ही कुछ लोग शामिल हैं, अगर स्कूल दोबारा खुलता है तो लोगों को सबूतों से छेड़छाड़ करने का मौका मिल जाएगा।