OnePlus-6

One Plus 5T लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं. चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus इस साल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च One Plus 6 लॉन्च करेगी. उम्मीद है कि कंपनी इसे मई या जून तक लॉन्च करेगी.

One Plus 6 की तस्वीरें लीक पहले भी हुई थीं, लेकिन इस बार जो कथित तस्वीर लीक हो रही है वो असली लगती है. चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर यह लीक्ड तस्वीरें पोस्ट की है.

तस्वीर में iPhone X जैसा ही नॉच दिख रहा है यानी डिस्प्ले के ऊपर की तरफ स्पेस है जहां सेंसर्स लगे हैं. Asus ने भी Zenfone 5 लॉन्च किया है जिसमें भी iPhone X जैसा ही नॉच दिया गया है.

इस बार डिस्प्ले बड़ी होगी और ऐज टू ऐज होगी साथ ही स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी 90 फीसदी तक होनी की उम्मीद है. फेस अनलॉक फीचर इस बार भी One Plus 5T में दिया गया है जो सॉफ्टवेयर बेस्ड है और इसे One Plus 5 में दिया गया. One Plus 6 में ज्यादा सटीक या यों कहें की Face ID को टक्कर देने लायक फेशियल रिकॉग्निशन फीचर लॉन्च किया जा सकता है.

इस कथित इमेज को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कंपनी मिरर फिनिश वाला स्मार्टफोन लाएगी. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर दिया गया है. इस इमेज के रियर कवर पर OnePlus 6 का लोगो दिया गया है.

कुछ समय बाद इन तस्वीरों को वीबो से हटा लिया गया, लेकिन इससे पहले इसे लोगों ने सेव कर लिया और अब ये हर जगह शेयर की जा रही हैं. इस बार कंपनी के सीईओ ने भी इस अफवाह के बारे में कुछ भी नहीं कहा है, क्योंकि पहले उन्होंने जब इससे पहले तस्वीरें लीक हुई थीं तो उन्होंने बताया था कि वो फर्जी हैं.

कुछ कथिक लीक्ड तस्वीरों के अलावा फिलहाल One Plus 6 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ चीजें हैं जो इसमें जरूर मिलेंगे. इनमें से एक है प्रोसेसर, चूंकि अभी क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 है, इसलिए OnePlus 6 में कंपनी यही प्रोसेसर दे सकती है.

One Plus 6 में कंपनी एंड्रॉयड ओरियो आधारिक सॉफ्टवेयर दिया जाएगा. One Plus 3T में डुअल कैमरा दिया गया है इसमें भी डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है.