श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज खेलने निकल चुकी गई। इस सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को खेला जायेगा। यह वनडे सीरीज 5 मैचों की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें दांबुला पहुंचने पर स्थानीय प्रशंसकों द्वारा भारतीय टीम का स्वागत करते हुए दिखाया जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान के साथ शिखर धवन ,रोहित शर्मा ,कप्तान विराट कोहली नजर आ रहें हैं।
इस सीरीज में भारतीय टीम में युवराज और रैना को जगह नहीं मिली है। चोट की वजह से जून में चैंपियंस ट्रोफी से दूर रहे केएल राहुल की वापसी हुई है। मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।
युवराज सिंह ने बीते 6 वनडे मैचों में महज 109 रन बनाए थे और शायद इसी वजह से उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 35 वर्षीय युवराज सिंह ने जून में चैंपियंस ट्रोफी में पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों पर 53 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद तीन पारियों में उन्होंने महज 7, 23 नाबाद और 22 रन ही बनाए थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैच खेले थे।
भारत का कार्यक्रम
पहला ODI 20 अगस्त, दूसरा मैच 24, तीसरा 27, चौथा 31 अगस्त और पांचवा 3 सितंबर को खेला जाएगा। सीरीज़ का एकमात्र टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदाव जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर।